सड़क किनारे पड़ी महिला चीखती रही, मुझे गोली मारी है..., देखें वीडियो



कटंगी : पौड़ी गांव के पास वारदात, पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा

जबलपुर। कटंगी के पौड़ी गांव के पास शनिवार की सुबह एक महिला सड़क के किनारे संदिग्ध दशा में पडी मिली, जो मौके पर दर्द से कराहते हुए चीख रही थी कि उसे गोली मार दी है। वह मोबाइल मांग रही थी। महिला की यह हालत देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते डायल 112 मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए कटंगी अस्पताल ले गई है।

कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि पौड़ी गांव के पास गोली लगने से घायल एक महिला के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके से महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है। प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि मौके पर महिला ठीक से कुछ कह नही ंपा रही थी। वह खुद को बैतूल का रहने वाला बता रही थी। पुलिस दल ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया था, जिसमें उसे सामान्य चोट लगना डॉक्टरों ने बताया है। महिला के शरीर में गोली लगने जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है।


टीआई का कहना है कि महिला से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अनीता चौकीकर बताया है। महिला से उसके परिजनों का नंबर पूछा गया हैै। महिला द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया हैै। दूसरी ओर से महिला के पिता बात की है। महिला के पिता ने उसकी बेटी को मानसिक रूप से कमजोर होना बताया है, जो लोगों के साथ आश्रम आई थी। आश्रम से वह भटक गई थी, जिससे वह कटंगी के पौड़ी गांव पहुंच गई थी। बेटी की सूचना पर उसके पिता बैतूल से निकल गए हैं। अन्य जानकारी महिला के परिजनों के पहुंचने पर ही पता चल सकेगा। 

ये कहते हैं एएसपी सूर्यकांत शर्मा...


Post a Comment

Previous Post Next Post