दमोह। एमपी के दमोह स्थित मुस्की बाबा क्षेत्र स्थित कुएं में लापता युवक सुदेश अठया की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुदेश की लाश मिलने की खबर पाते ही परिजनों सहित अन्य लोग पहुंच गए। जिन्होने कहा कि सुदेश की हत्या कर लाश को कुएं में फेंकी है। पुलिस को जांच के दौरान कुएं के आसपास मृतक के कपड़े व शराब की बोतलें मिली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
पुलिस को पूछताछ में पिता रमेश अठ्या ने बताया कि उनका बेटा सुदेश शनिवार को दोपहर के वक्त घर से निकला। इसके बाद देर शाम तक घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। उन्होने अपने स्तर पर सुदेश की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। देर रात थाना पहुंंचकर पुलिस को सुदेश के लापता होने की सूचना दी। आज सुबह मुस्की बाबा क्षेत्र में एक कुएं में लोगों ने युवक की लाश देखी। कुएं में लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते आसपास के लोगों सहित परिजन भी पहुंच गए। वहीं खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने ग्रामीणों की मदद से लाश निकलवाई, देखा तो मृतक सुदेश था। सुदेश की लाश मिलने पर परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने सुदेश को शराब पिलाकर हत्या की, इसके बाद लाश को कुएं में फेंक दिया ताकि यह एक हादसा लगे। पुलिस को कुएं के पास ही मृतक के कपड़े व शराब की बोलतें मिली है। वहीं सुदेश के शरीर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले है, जिससे हत्या किए जाने की संभावना बढ़ गई है। पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।