पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि ग्राम घाघरी निवासी जगतसिंह लोधी उम्र 70 वर्ष रोज की तरह बीती रात भी खेत में लगी धान की रखवाली करने के लिए खेत गए थे। आज सुबह जब नातिन सुनीता नाश्ता लेकर खेत पहुंची तो दादा जगतसिंह नही मिले। बच्ची ने परिजनों को खबर दी कि खेत में जगतसिंह दादा नहीं है, जिसपर परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होने आसपास तलाश की तो खेत से कुछ दूरी पर किसान जगतसिंह के कपड़े, लाठी व टार्च मिली। शाम को परिजनों ने तालाब में जगतसिंह का शव उतराते देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने जानकारी देते हुए आरोप लगाए कि वृद्ध किसान जगतसिंह की हत्या कर लाश को तालाब में फेंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट व परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।