किसान की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश, खेत में धान की रखवाली करने घर से निकले थे..!

 

दमोह। एमपी के दमोह स्थित ग्राम घाघरी नोहटा में वृद्ध किसान जगतसिंह लोधी की लाश खेत  के तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। वृद्ध की लाश मिलने की खबर पाते ही परिजन सहित गांव के सैकड़ों लोग पहुंच गए, जिन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान की हत्या कर लाश को तालाब में फेंक दिया गया है, जिससे आत्महत्या समझा जाए। घटना उस वक्त हुई है जब वृद्ध किसान जगतसिंह लोधी धान की रखवाली करने खेत गए थे। 

                        पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि ग्राम घाघरी निवासी जगतसिंह लोधी उम्र 70 वर्ष रोज की तरह बीती रात भी खेत में लगी धान की रखवाली करने के लिए खेत गए थे। आज सुबह जब नातिन सुनीता नाश्ता लेकर खेत पहुंची तो दादा जगतसिंह नही मिले। बच्ची ने परिजनों को खबर दी कि खेत में जगतसिंह दादा नहीं है, जिसपर परिजनों सहित गांव के अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होने आसपास तलाश की तो खेत से कुछ दूरी पर किसान जगतसिंह के कपड़े, लाठी व टार्च मिली। शाम को परिजनों ने तालाब में जगतसिंह का शव उतराते देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने जानकारी देते हुए आरोप लगाए कि वृद्ध किसान जगतसिंह की हत्या कर लाश को तालाब में फेंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट व परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post