जबलपुर। कटंगी के पौड़ी में सडक के किनारे बैठे तीन किसानों को टक्कर मारकर कार सवार भाग गया। यह हादसा गुरूवार रात का है। तीनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया है। कटंगी पुलिस ने बताया कि दमोहनाका निवासी बिनीत श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरूवार को वह अपने बड़े भाई विकास एवं उनके पहचान के देवेन्द्र लोधी, जमील शाह, समीर शाह के साथ सोयाबीन की कटाई के लिये कटंगी आये थे। पांचों लोग 2 मोटर सायकिल से जबलपुर आ रहे थे। रात लगभग 8 बजे पौड़ी के आगे रूके एवं रोड किनारे खडे होकर बात करने लगे। तभी कटंगी कीे ओर से आ रही कार एमपी 17 सीए 5301 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी और भाग गया। रोड किनारे मोटर सायकिल मे बैठे देवेन्द्र, जमील व विकास गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जबलपुर। कटंगी के पौड़ी में सडक के किनारे बैठे तीन किसानों को टक्कर मारकर कार सवार भाग गया। यह हादसा गुरूवार रात का है। तीनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया है। कटंगी पुलिस ने बताया कि दमोहनाका निवासी बिनीत श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरूवार को वह अपने बड़े भाई विकास एवं उनके पहचान के देवेन्द्र लोधी, जमील शाह, समीर शाह के साथ सोयाबीन की कटाई के लिये कटंगी आये थे। पांचों लोग 2 मोटर सायकिल से जबलपुर आ रहे थे। रात लगभग 8 बजे पौड़ी के आगे रूके एवं रोड किनारे खडे होकर बात करने लगे। तभी कटंगी कीे ओर से आ रही कार एमपी 17 सीए 5301 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी और भाग गया। रोड किनारे मोटर सायकिल मे बैठे देवेन्द्र, जमील व विकास गंभीर रूप से घायल हो गए थे।