' मायके से पांच लाख लाओ, वरना घर से बाहर निकलो ', मामला दर्ज


जबलपुर।
अमखेरा की रहने वाली एक महिला को उसके पति से सिर्फ इस बात से बाहर निकाल दिया कि वह मायके से दहेज के पांच लाख नहीं ला पा रही थी। महिला ने ससुराल वालों से प्रताड़ित होकर मामला पुलिस को सौंपा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

गोहलपुर पुलिस ने बताया कि अमखेरा निवासी प्रशा पटेल ने लिखित शिकायत की है कि उसका विवाह विकास पटेल, अमखेरा के साथ हिन्दू रीति रिवाज से 2024 में दोनों परिवार के सगे संबंधियों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था। विवाह के कुछ दिनों के बाद से ही पति विकास पटेल, सास शकुन बाई पटेल, जेठ अचल पटेल, जेठानी दीपाली कुसवाहा सभी उसे ताना मारकर कहते थे, कि तुम्हारे माता पिता ने दहेज में कुछ नहीं दिया है। वे आये दिन सभी उससे गाली गलौज करते थे। पति मारपीट करते थे। सभी बोलते थे कि हम कहीं और शादी करते तो हमे कार दहेज में मिलती तुम अपने माता पिता से कार के लिये रूपये लाकर दा। उसके कहने पर माता पिता ने 2 लाख रूपये कार के लिये पति विकास को दिये थे।, पति विकास ने उन रूपयों से कार खरीदी, उसके बाद भी पति व ससुराल वालो में कोई सुधार नहीं हुआ। मायके से 5 लाख रूपये लाने के लिए कहने लगे। सभी बोले कि यदि तुम दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकती तो तुम्हें तलाक दे देगे। हम तुमको नहीं रखेगे और मुझे घर से बाहर निकाल दिया। , फिर कुछ दिन बाद पति ने किराये का कमरा लेकर उसे अपने साथ रखा। पति ने मेरे रूपयों से कार खरीदी, जो उसने पति से बोला कि तुमने अपने भाई के नाम पर कार क्यो खरीदी है। इस बात को लेकर पति ने वाद विवाद किया। विवाद करते हुये अपने मायके वालो से 5 लाख रूपये लाकर देने के लिए कहा। उसने रुपए लाने से मना किया तो पति किराये के मकान में छोड कर चला गया। सास से बात करने उनके घर गई तो सास ने उसे रखने से मना कर दिया और वहाँ से भगा दिया।

इसी तरह थाना बेलखेड़ा में रद्दी चौकी निवासी बुशरा खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी 28 अप्रेल को ग्राम कुसली निवासी शेख सलीम के लड़के शेख तालीब के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के लगभग 4 माह बाद से पति शेख तालीब शराब पीकर पैसों की मांग कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। उसने अपने मायके जाकर माता पिता को पति के बारे में बताई तो उसके माता पिता ने उसे समझाकर ससुराल भेज दिया था पति आये दिन उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post