जबलपुर। माढ़ोताल के राजीवगांधी नगर में रहने वाले ' देव वंशकार ' के पिता ' ईश्वर प्रसाद वंशकार ' पर रविवार रात छह लोगों ने तलवार और लोहे के पाइप से हमला कर दिया। हमले में ईश्वार की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ईश्वर को गंभीर हालत में मेडिकल ले जाया गया था, जहां चिकित्सीय जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि मारपीट में घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज मेें लाये जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मौके पर देव वंशकार ने बताया कि रविवार रात में मोहल्ले वाले गली नम्बर 5 में स्थापित दुर्गा प्रमिता को विसर्जन करने हेतु हनुमानताल ले जा रहे थे। इसमें उसके पिता ईश्वर प्रसाद वंशकार और मोहल्ले के अन्य समिति के सदस्य मौजूद थे। रात लगभग 11 बजे दुर्गा प्रतिमा शिब्बू सेठ के टाल के सामने पहुंची, तभी उसके पिताजी बाजू वाली गली में गुटखा लेने को गये थ। गली में फुलवर भट्ट, अरूण भट्ट, अरूण जैन, राज भट्ट एवं शिवम चक्रवर्ती खड़े थे, जो बिना वजह उसके पिता को तलवार, पाईप एवं हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे। ईश्वर के पुत्र देव ने पुलिस को बताया कि सभी आरोपी हम लोगों से जलते हैं, क्योंकि हम लोग छोटी जाति के है। मारपीट से पिताजी वही पर गिर गये थे। यह देखकर वह एवं प्रिंस रजक, अजय चौधरी एवं समिति के अन्य लोग आकर बीच बचाव करने लगे तो आरोपियों ने एक राय होकर उसे, प्रिंस एवं अजय चौधरी केा भी हाथ-मुक्कों एवं लाठी से मारपीट की। मौके पर भगदड़ मच गई थी। पिताजी को इलाज के लिए तत्काल मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे, जहां डॉक्टर ने चैक कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।