बताया गया है कि डिलौरा मंदिर के आसपास दोपहर के वक्त चहल-पहल का माहौल था, लोगों की आवाजाही लगी रही। इस दौरान मोटर साइकलों से पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने सामने से आ रही कार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरु कर दी। गोलियां चलते ही लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, वहीं कार सवार किसी तरह अपनी जान बचाकर निकल गए। इसके बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीकांड के पीछे कुछ लोगों का आपसी विवाद है। जिसमें ध्रुव पटारिया व देव पटारिया नाम के दो युवकों का चंदन द्विवेदी सामने आया है। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली चलाने वाला पक्ष कौन है। पुलिस अब घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि असलियत का पता चल सके। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों की बाइक के आगे भाग रहे दो युवकों में से एक चंदन द्विवेदी भी था। गौरतलब है कि शनिवार को भी इस तरह की घटना सामने आई थी। एक रात पहले हुई बहसबाजी का बदला लेने के लिए बदमाश ने डीजे संचालक को गोली मार दी थी। इसका वीडियो भी सामने आया था।
Tags
satna