पुलिस रेड : 'मोबाइल लैंप की रोशनी में लगा रहे थे दांव पे दांव, देखें वीडियो



जबलपुर।
गोरखपुर की मांडवा बस्ती से लगे खेत की टपरिया के भीतर मोबाइल लैंप की रोशनी में दांव पर दांव लगाए जा रहे थे। गोरखपुर सीएसपी की टीम ने मंगलवार रात छापा मारा और जुआ खेल रहे लोगों को धर दबोचा। मौके पर पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60000 से अधिक राशि जप्त की।


गोरखपुर सीएसपी एमडी नागोतिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से अध्ययन किया और प्लानिंग से घेराबंदी की थी। शाम 7:30 बजे पुलिस ने रेड मारी थी।

तार से बांधकर बनाया था मोबाइल लैंप
मंडावा बस्ती के खेत में बनी टपरिया मैं एक हुक बनाया था। हुक में तार के जरिए एक मोबाइल बांधकर उसे लैंप के जैसा इस्तेमाल किया जा रहा था। मोबाइल की रोशनी में जुआ चल रहा था।
दो युवक भागने में कामयाब रहे
पुलिस रेड के दौरान चार आरोपियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। मौके से दो आरोपी रात का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सावन जाट नाम पर व्यक्ति मुखिया है, जो यहां पर जुआ खिला रहा था। पुलिस भागे हुए दोनों युवकों की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post