दिल्ली-आगरा ट्रैक पर मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, मथुरा स्टेशन पर रोकी गई 4 ट्रेन

 

मथुरा। यूपी के मथुरा में देर रात आगरा.दिल्ली ट्रैक पर एक मालगाड़ी के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा वृंदावन रोड व अझाई स्टेशन के बीच हुआ। सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस रूट पर सभी ट्रेनों के संचालन को रोक दिया गया।                                                                                
                          सूत्रों के अनुसार पंजाब मेल सहित 4 ट्रेनों को मथुरा जंक्शन पर ही रोक दिया गया। यात्रियों की मदद के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। डिब्बे पटरी से उतरने के चलते रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। अप रूट की मेवाड़, हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस, उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस के अलावा डाउन रूट की नंदादेवी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हो गईं। खबर है कि दिल्ली से जाने वाली सभी अप ट्रेनें एवं पश्चिम रेलवे/पश्चिम मध्य रेलवे जाने वाली ट्रेनें रेवाड़ी,अलवर,जयपुर,सवाई माधोपुर,कोटा व बीना जाने वाली ट्रेनें गाजियाबाद,मितावली,आगरा कैंट,बीना मार्ग से डायवर्ट किए जाने की प्लानिंग की गई।

रेल  ट्रैक पर फैल गया कोयला-

मालगाड़ी के कई डिब्बे पलटने से कोयला रेलवे ट्रैक पर फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, जैंत पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंच गया। भारी क्रेन और तकनीकी टीमों की मदद से डिब्बों को हटाने और ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कराया गया। रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे की शुरुआती जांच में ट्रैक में तकनीकी खराबी या ओवरलोडिंग को संभावित वजह माना जा रहा है। दिल्ली-आगरा मार्ग पर चलने वाली कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को कई स्टेशनों पर रोक दिया गया। रेलवे विभाग ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील भी की।


Post a Comment

Previous Post Next Post