अंतत: जिंदगी से जंग हार गया कुपोषित हुसैन, हड्डियों से चिपक गई थी चमड़ी..!

सतना। एमपी के सतना स्थित जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती चार माह का अति कुपोषित हुसैन रजा अंतत: जिंदगी से जंग हाद गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। डाक्टरों का मौत का कारण कुपोषण व निमोनिया बताया है। 

                              बताया गया है कि जैतवारा के मरवा क्षेत्र में रहने वाली आसमा बानो अपने चार माह के मासूम हुसैन रजा को लेकर 18 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे के लगभग जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर डाक्टरों ने हालत देख कर स्क्रीनिंग कर कुपोषित बच्चे को पीडियाट्रिक आईसीयू में भर्ती कराया था। गंभीर कुपोषण से पीडि़त हुसैन रजा के शरीर की चमड़ी उसकी हड्डियों से चिपक गई थी। डाक्टरों की टीम द्वारा हुसैन को बचाने के हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है मामले की जांच कराई जा रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post