सोमवार से मैदान में निकलेंगी टीमें, 24 घंटे में देना होगा प्रतिवेदन
जबलपुर। दीपावली के पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए गरूड़ दल तैयार हो चुके हैं। सोमवार से टीमें मैदान में काम करेंगी और इस बार ये तय किया गया है कि मिलावट के प्रकरणों में 24 घंटे के भीतर प्रतिवेदन देना होगा ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने कहा है कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।
-ऐसी है छापेमारी की प्लानिंग
गुणवत्ता से समझौता करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारियों एवं अनुविभागीय पुलिसअधिकारियों के नेतृत्व में सप्ताह के सातों दिन के लिए अलग-अलग गरुड़ दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक गरूड़ दल में खाद्य एवं औषधि, परिवहन, यातायात, खाद्य, स्वास्थय नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण, उद्योग, कोषालय, शिक्षाए विद्युतए आबकारीए खनिजए नापतौल एवं श्रम विभाग के एक-एक अधिकारी को शामिल किया गया है। गरूड़ दलों का कार्यक्षेत्र संपूर्ण जिला होगा। एसडीएम गोरखपुर अनुराग सिंह एवं सीएसपी गोरखपुर एम डी नागोतिया के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक सोमवार को, एसडीएम अधारताल पंकज मिश्रा एवं सीएसपी अधारताल श्रीमती राजेश्वरी कौरव के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक मंगलवार को, एसडीएम रांझी श्रीमती मोनिका बाघमारे एवं सीएसपी रांझी सतीश कुमारसाहू के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक बुधवार को, एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह एवं सीएसपी ओमती सोनू कुर्मी के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक गुरूवार को, एसडीएम सिहोरा पुष्पेन्द्र अहाके एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमती अकांक्षा उपाध्याय और एसडीएम शहपुरा मदन सिंह रघुवंशी एवं सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक शुक्रवार को, एसडीएम पाटन मानवेन्द्र सिंह एवं सीएसपी पाटन लोकेश डाबर के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक शनिवार को तथा एसडीएम कुंडम सुश्री प्रगति गनवीर एवं सीएसपी गढ़ा आशीष जैन के नेतृत्व में गठित गरूड़ दल प्रत्येक रविवार को अकस्मिक निरीक्षण करेगा।