छठ देखने बहू-पोते के साथ जा रही महिला को बेकाबू गाड़ी ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

लखनऊ. यूपी के चंदौली में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. छठ महापर्व के दिन परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. मंगलवार 28 अक्टूबर की सुबह तीनों छठ देखने रेवसा पचफेड़वा घाट पर जा रही थी. तभी बेकाबू वाहन ने पचफेड़वा एनएच-19 पर तीनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान कुमारी देवी, चांदनी देवी और सौरभ के रूप में हुई है. कुमारी देवी अपनी बहू चांदनी देवी और पोते सौरभ के साथ छठ देखने जा रही थी. तभी तीनों हादसे का शिकार हो गए. तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे और कोतवाली अलीनगर के रेवासा गांव के रहने वाले थे. तीनों की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया और उनके बाकी परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश जारी

अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मृतकों को टक्कर मारने वाली गाड़ी की तलाश में भी जुट गई है. चंदौली में छठ की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, आईपीएस लगातार चक्रमण कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच ये हादसा हो गया.


Post a Comment

Previous Post Next Post