स्वच्छता पर शहर में चलाई जाएगी स्पेशल ड्राइव : निगमायुक्त


जबलपुर।
निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने 5 विभागों के कार्यों की समीक्षा की और सभी को प्लानिंग के तहत शहर भर में जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने स्वास्थ्य, उद्यान, बाजार, राजस्व एवं लोककर्म विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बारी-बारी से समीक्षा कर जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की भी समीक्षा की और 100 प्रतिशत संतुष्टि के साथ निराकरण कराने के निर्देश दिए ताकि ग्रेडिंग बेहतर हो सके।

निगमायुक्त ने दीपोत्सव पर कार्ययोजना के अनुरूप बेहतर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने त्यौहार पर तुरंत कैसे काम किया जाना चाहिए उस संबंध में टिप्स भी प्रदान किए।

स्वास्थ्य विभाग को अभी त्योहार पर 24 घंटे अलर्ट रहने के लिए भी निर्देशित किया। निगमायुक्त ने लोककर्म विभाग अंतर्गत कार्यों को भी अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों से कहा कि उद्यानों के रखरखाव व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। बैठक में राजस्व वसूली पर भी फोकस किया और बाजार के साथ राजस्व अमले को वसूली कार्यों में व्यापक गति लाने निर्देशित किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post