खंडहर में छिपाकर रखी थीं देशी शराब की पेटियां, देखें वीडियो



जबलपुर।
बेलखेड़ा के खेरमाई मोहल्ला में शुक्रवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक खंडहरनुमा मकान में दबिश दी। पुलिस ने खंडहर में छिपा कर रखी 750 पाव देशी शराब जब्त की। बेलखेडा थाना प्रभारी लवकेश उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बेलखेडा में खेरमाई मोहल्ला में एक खंडहर मकान के पास सुनसान जगह पर खाकी कार्टून पड़े हुए है, जिनमें देशी मदिरा लिखा हुआ है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी। खेरमाई मोहल्ला में एक खंडहर मकान के पास सुनसान जगह पर 15 कार्टून रखे मिले। कार्टूनों को खोलकर चैक करने उसके अंदर कुल 750 पाव देशी शराब होना पायी गयी। पुलिस ने शराब जब्त करके अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post