पुलिस अधिकारियों ने अनुसार रीवा निवासी दुर्गेश बुझवा प्राइवेट कंपनी में कार्यरत रहा। दुर्गेश की घर के पास रहने वाले परिवार से जान-पहचान हो गई। यहां तक कि घर आना-जाना शुरु हो गया। इस बात का फायदा उठाते हुए दुर्गेश ने अपनी बातों में उलझाकर 15 वर्षीय किशोरी का अपहरण किया और रीवा लेकर आ गया। बेटी के अचानक लापता होने से परिजन घबरा गए और तलाश करने लगे। इस बीच खबर मिली कि किशोरी को दुर्गेश के साथ देखा गया है। जिसपर परिजन ने पुलिस की सहायता ली और पीछा करते हुए रीवा पहुंच गए। जहां पर दुर्गेश ने किशोरी को साईं मंदिर के पास बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने उक्त स्थान पर दबिश दी, आरोपी दुर्गेश मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने पीडि़ता को परिजनों के हवाले कर दिया। परिजन किशोरी को लेकर मुम्बई रवाना हो गए है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस द्वारा रीवा थाना की मदद से आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
Tags
madhya-pradesh