गौरीघाट में चिपकाए भड़काउ पोस्टर ! ' दूध शाकाहारी नहीं है ', प्रकरण दर्ज


जबलपुर।
गौरीघाट क्षेत्र में रविवार रात भड़काउ पोस्टर चिपकाए गए हैं। इन पोस्टरों में लिखा था कि दूध शाकारी नही है। इन पोस्टरों की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पोस्टर हटवा दिए गए हैं। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है कि पोस्टर लगाने का आशय क्या था। गौरतलब है कि गौरीघाट में दीपोत्सव कार्यक्रम होता है, जिसमें शहर भर के लोग शामिल होते हैं। ऐसे हालात में इन पोस्टरों को लगाए जाने से माहौल बिगड़ सकता था।

पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन में पाया कि यह काम उन्हें विपुल पांडे नामक व्यक्ति ने दिया था, जो भोपाल की प्रिंस इंटरप्राइजेस कंपनी के मालिक हैं। निर्देश था कि जबलपुर के गौरीघाट क्षेत्र में ये पोस्टर लगाए जाएं। शनिवार देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच सीएसपी महादेव नगोतिया और थाना प्रभारी सुभाषचंद्र बघेल इन पर कार्रवाई की। पुलिस ने इनके पास से 50 से अधिक पोस्टर जब्त किए हैं। एक छोटे वाहन में यह पोस्टर रखे हुए थे। इससे साफ है कि इसे अन्य जगहों पर भी लगानी थी। इनके पास पोस्टर लगाने की कोई अनुमति नहीं थी। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है। युवकों ने बताया कि वह विज्ञापन एजेंसी के मालिक के निर्देश पर यह पोस्टर लगा रहा है।

वहीं, पोस्टर पर लिखा है कि दूध शाकाहार नहीं है। दुनिया का सबसे बड़ा बीफ निर्यातक भारत है। अधिक जानकारी के लिए एक यूट्यूब चैनल का उस पर पता दिया हुआ है। किसी प्रकाशक का उस पर नाम भी नहीं लिखा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post