आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को ड्रेस देने में आनाकानी

 


संगठन ने कहा, दीवाली के बाद किया जाएगा विरोध-प्रदर्शन 

जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को कर्मचारी प्रदान करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी क्रिस्टल एक बार फिर चर्चा में है। इस बार कंपनी को उसके कर्मचारी ही कोस रहे हैं। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ड्रेस देने से इंकार कर दिया है,जबकि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मचारियों के लिए ड्रेसकोड लागू कर रखा है। इस कंपनी की शिकायत करने के बाद कार्रवाई न होना आश्चर्यजनक है,जिससे कई तरह के सवाल-संदेह खड़े हो रहे हैं। कायदे से पुरुष कर्मचारियों को टी-शर्ट एवं महिला कर्मचारियों को सलवार सूट बतौर डेस दिया जाना चाहिए। क्रिस्टल के अलावा अन्य आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को यूनिफॉर्म उपलब्ध करा दी गयी हैं। 

-दोबारा क्यों मिला टेंडर

यूनाईटेड फोरम फॉर एम्प्लॉयज संगठन के संयोजक एसके पचौरी ने सवाल उठाया है कि अपने पूर्व के कार्यकाल में विवादित रह चुकी क्रिस्टल कंपनी को दोबारा टेंडर क्यों दिया गया,जबकि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को यदि कंपनी ने इस महीने के अंत तक यूनिफॉर्म उपलब्ध नहीं कराई तो कंपनी के आॅफिस के सामने विरोध किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post