कौड़ियों के दाम बेच रहा था चोरी की मोटरसाइकिल, पुलिस ने धरदबोचा, देखें वीडियो



जबलपुर।
गढ़ा के सर्वेंट क्वार्टर के पास शनिवार की रात एक युवक कौड़ियों के दाम पर नई-नई मोटरसाइकिल बेच रहा था। मोटरसाइकिल देखकर लोग लालच में फंस रहे थे। इस दौरान कुछ जागरूक लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर मोटरसाइकिल बेच रहे युवक को धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ और पतासाजी में आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया और 6 मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूल की। पुलिस ने उसके बताए ठिकानों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की।

गढ़ा पुलिस ने बताया कि पनागर के परियट गांव का मूल निवासी अरविंद यादव जो मौजूदा हालात में मड़फैया में रह रहा था। यह युवक कम दाम पर मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में था। पुलिस ने सवेन्ट क्वाटर रोड पर दबिश देकर अरविंद को पकड़ा था। पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि 8-10 दिन पूर्व गंगा नगर कोरी मोहल्ला से उक्त मोटर सायकिल को चोरी करना बताते हुये अन्य 5 मोटर सायकिल विभिन्न स्थानों से चुराना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक बिना नम्बर की स्प्लैण्डर मोटर सायकिल 10-15 दिन पूर्व त्रिपुरी कलारी के पास से उठाई थी। एक एचडी लैक्ट कम्पनी की बिना नम्बर की मोटर सायकल 3-4 दिन पूर्व मेडिकल कालेज से चुरा कर बड्डा दादा ग्राउंड में छिपाकर रखी थी। अन्य 3 मोटर सायकिल जिसमें, एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल एमपी 20 एनएसी 98 लिखा है, को से 5 माह पूर्व पनागर खेरमांई मंदिर के पास से  और एक बिना नम्बर की पैशन प्रो मोटर सायकिल को 5 माह पूर्व तिलवारा ब्रिज के पास से चोरी की थी। मोटर सायकिल टीव्हीएस स्पोर्ट क्रमांक एमपी 20 एनपी 2848 को 8 माह पूर्व अधारताल से चुराकर मदनमहल दरगाह के पास छिपाकर रखा था।  पुलिस ने आरोपी शातिर वाहन चोर के कब्जे से 6 मोटरसाइकिलें जब्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post