पानी-पानी हो गया संडे, जारी रहेगा रिमझिम का दौर



पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज

जबलपुर। जबलपुर सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। जबलपुर के आसमान पर जहां बादलों ने डेरा बनाया हुआ है और रिमझिम बारिश के आसार अगले तीन दिनों तक बने हुए हैं। लिहाजा आज रविवार के दिन सुबह से ही तेज बारिश का नजारा जबलपुर शहर में दिखाई दिया। इतना ही नहीं बीते दिन भी शाम से ही रिमझिम बारिश देखने को मिली। लिहाजा अगले दो से तीन दिनों के बाद बादल विदा हो जाएंगे। जहां बारिश के काले बादल भी छट जाएंगे। मौसम विभाग के मुताबिक, जबलपुर और आसपास के जिलों में इन दिनों हवाओं के साथ नमी आने के कारण बादल छाने लगे हैं। जहां अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की भी संभावना है। आगामी दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा का रुख बदलने के कारण बादल छटने से रात में एक बार फिर ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा। दूसरी तरफ रिमझिम बारिश होने के चलते बादलों ने ठंड की राह तक रोक दी है।

-तापमान में आई गिरावट 

जबलपुर जिले के तापमान में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है। जहां अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है. जो टेंपरेचर 18 डिग्री के नीचे था, वह उछलकर 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जिले में दक्षिण-पूर्वी हवाएं तीन से चार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे हैं। 

-अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम 

 अगले तीन दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। जहां गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन जिले में रिमझिम बारिश के आसार बने रहेंगे। हालांकि तीन दिनों के बाद तापमान में बदलाव आएगा, जहां एक बार फिर न्यूनतम टेंप्रेचर 20 डिग्री के नीचे आएगा। ठंडी हवाएं चलेंगी और दोबारा ठंडक का एहसास होना शुरू हो जाएगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post