बताया गया है कि सिंगोड़ी बस स्टेंड के पास देर रात अहिरी नृत्य कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि किसी ने उसकी जेब में हाथ डाला है। शक के आधार पर वहां मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी सार्वजनिक रूप से पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साई भीड़ ने युवक को पास के खंभे से बांध दिया और मारपीट जारी रखी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Tags
chhindwada