ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक विक्रम कदम कई सालों से यहीं पदस्थ है। वह लंबे समय से ऐसी हरकतें कर रहा है। बच्चों के सामने भी कई बार महिला के गले में हाथ डालकर बैठा रहता था। उक्त वीडियों दो दिन पहले का बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले भी गांव के पटेल और उपसरपंच ने सबके सामने उसे समझाया था, लेकिन वह नहीं माना। पहले संकुल (स्कूल समूह) में भी इस बारे में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षक के हौसले बुलंद थे। इस संबंध में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर पंचनामा बनाकर शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
टीचर बोला. मुझे फंसाने के लिए फेक वीडियो बनाया-
आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने सभी आरोपों को खारिज किया। उसका कहना है. मेरा फेक वीडियो बनाया गया है। जिसकी कार्यवाही की मांग को लेकर थाने में आवेदन देना आया हूं।