जबलपुर. मध्यप्रदेश की संस्कारधानीजबलपुर के मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधन ने एक नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नए सत्र 2025-26 से स्कूल शुक्रवार को बंद रहेगा और रविवार को स्कूल खुलेगा। यह संदेश बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल पर भेजा गया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्कूल के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए कड़ा विरोध किया है। मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली ने कहा कि स्कूल की स्थापना को 117 साल हो चुके हैं और कभी भी रविवार को स्कूल नहीं चलता था। उन्होंने इसे बच्चों और अभिभावकों पर जबरन थोपना बताया।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने कार्रवाई की मांग
भाजपा मोर्चा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में कहा गया कि 2024 तक स्कूल रविवार को बंद रहता था और परिवार, माता-पिता और बच्चों की सुविधाओं के लिए यह जरूरी है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने यह कहा
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने कहा कि उन्हें इस आदेश की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा आदेश जारी किया गया है, तो यह गलत है। स्कूल प्रबंधन को बुलाकर पूछा जाएगा कि यह निर्णय कैसे लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सभी स्कूलों में रविवार को छुट्टी रहती है।
