भेड़ाघाट की संगमरमरी वादियों में बहेगी स्वर लहरियां


नर्मदा महोत्सव : पहले दिन अभिलिप्सा पांडा और दूसरे दिन मैथिली ठाकुर एवं लखवीर सिंह लक्खा के भजनों की प्रस्तुति

जबलपुर। मां नर्मदा की संगमरमरी वादी भेड़ाघाट में 5-6 अक्टूबर को नर्मदा महोत्सव में पहले दिन अभिलिप्सा पांडा और दूसरे दिन मैथिली ठाकुर एवं लखवीर सिंह लक्खा के भजनों की प्रस्तुति देंगे। यह महोत्सव धुआंधार जलप्रपात के पास मुक्ताकाशी मंच पर होगा।

नर्मदा महोत्सव के पहले दिन 5 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण हर हर शंभु फेम पूरी की अभिलिप्सा पांडा के भजन होंगे। दूसरे दिन 6 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या में मधुबनी की मैथिली ठाकुर और पंजाब के लखवीर सिंह लक्खा अपनी खनकती आवाज में भजनों का गायन कर भक्ति रस की सरिता बहायेंगे। शरद पूर्णिमा पर भेडाघाट में धुआंधार जलप्रपात के के पास मुक्ताकाशी मंच पर दोनों दिन शाम 7 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आमजनों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post