छिंदवाड़ा में फिर एक मासूम की मौत, परिजनों ने कहा कफ सिरप से बिगड़ी तबियत, सर्दी-खांसी होने पर मेडिकल स्टोर से ली थी दवा,

 


छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा स्थित बिछुआ में आज सुबह पांच बजे के लगभग एक बच्चे की मौत हो गई। बच्ची की मौत से बिफरे परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने एक मेडिकल स्टोर से दवा ली थी, जिसका सेवन कराए जाने के बाद ही बच्ची की तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।  

                                खबर है कि बिछुआ गांव के रहने वाले संदीप मिनोटे की 5 महीने की बेटी रूही मिनोटे की तबीयत आज तड़के अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे सुबह करीब 4.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछुआ लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। खबर यह भी है कि  बच्ची की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय सीधे मेडिकल स्टोर पहुंचे और वहां से दवाई ली थी। परिजन का कहना है कि बच्ची को सर्दी व खांसी थी। जिसके इलाज के लिए उन्होंने 27 अक्टूबर को कुरेठे मेडिकल स्टोर बिछुआ से दवाई ली थी। स्टोर संचालक ने एक कासामृत कफ सिरप सहित 16 पुडिय़ा दी थीं। यह दवा देने के बाद ही बच्ची की तबीयत बिगडऩे लगी और उसकी मौत हो गई। खबर की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और संदिग्ध दवाइयों को जब्त कर पंचनामा तैयार किया गया। इसके बाद प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए कुरेठे मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। गौरतलब है कि प्रशासन ने निर्देश जारी किए थे कि छोटे बच्चों को कफ सिरप न दिया जाए। इसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने कफ सिरप दे दिया। परिजन ने इस मामले में बिछुआ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post