जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेचे जाने वाली रेलनीर पैक्ड मिनरल वॉटर में की जा रही गड़बड़ी सामने आई है। वेंडरों के द्वारा रेलनीर की खाली बोतलों में नलों का पानी भरा जा रहा है और उसे यात्रियों को मिनरल वॉटर के नाम से बेच दिया जाता है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नलों से खाली बोतलों में पानी भरते दिखाया गया है। कैमरे के सामने आने पर वेंडर गायब हो जाता है।
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पानी बेचने का एक वीडियो सुबह 9 बजे वायरल हुआ है। वीडियो में दो वेंडर्स रेलनीर की खाली बोतलों में पेयजल के नलों से पानी भर रहे हैं। इन बॉटलों को लोहे के पिलर के फर्श पर जमा रहे हैं। इससे लगा हुआ रेलनीर का काउंटर भी दिखाई दे रहा है। यह वीडियो किसी यात्री ने बताया है, जिसकी 'खबर अभी तक ' पुष्टि नहीं करता है। जानकार कहते हैं कि इस बॉटल के ढक्कन को तकनीकी रूप से जोड़ देते हैं और फिर उसे लम्बी दूरी की आने वाली ट्रे्नों के यात्रियों को 20-20 रूपए में बेच दिया जाता है। पानी ठंडा होने की वजह से यात्रियों को यह समझ नहीं आता है कि जो पानी उन्होंने खरीदा है, वह मिनरल वॉटर है कि पेयजल नलों का पानी है।