वोटर लिस्ट अपग्रेडेशनःपूरे इलाके में रोज की जाएगी मुनादी

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक ने देखा मतदाता सूची का कामकाज

जबलपुर। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आरए खंडेलवाल ने कुंडम क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों बीजापुरी, पड़रिया, फिफरी, देवरीखुर्द, तिलसानी में फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण केकार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से चर्चा कर उनके प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुनरीक्षण कार्य के व्यापक प्रचार -प्रसार हेतु पदाभिहित अधिकारी को निर्देश दिए कि अंतिम तिथि17 अक्टूबर तक प्रतिदिन मुनादी किए जाने के निर्देश दिए गए प्रेक्षक ने दावा-आपत्ति स्थल पर उपस्थिति की जानकारी ली और प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन एवं प्रतिदिन प्राप्त दावा आपत्ति के आवेदनों के सूचना पोर्टल पर चस्पा किए जाने की जानकारी ली।

-एक भी क्षेत्र छूट न जाए

आरए खंडेलवाल
आवेदनों के निराकरण हेतु सुनवाई की स्पष्ट तिथि अंकित होना एवं उक्त की सूचना आवेदकों को दिया जाना सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने प्रारूप मतदाता सूची में अंकित नक्शे के अंदर सभी मतदाताओं के नाम दर्ज होना एवं पूर्व यदि कोई परिसीमन से सीमाओं में परिवर्तन हुआ हो तो कोई क्षेत्र न छूटे इस संबंध में निर्देश दिए। इस निरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को सटीक और अपडेट बनाना है, जिससे आगामी चुनावों में मतदाताओं को अपने अधिकारों का प्रयोग करने में आसानी हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post