डिपार्टमेंट के अफसर ही नहीं चाहते समस्याओं का हल निकले


शासकीय प्रांतीय प्राध्यापक संघ के कैलाश त्यागी बोले, जल्दी तीव्र विरोध करेंगे


जबलपुर। शासकीय प्रांतीय प्राध्यापक संघ के संरक्षक कैलाश त्यागी ने कहा कि मप्र सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी ही नहीं चाहते कि प्राध्यापकों की समस्याओं का हल निकले, अन्यथा वे निराकरण की ओर पहल करते,ना कि विषयों को और उलझाते। अपने जबलपुर नगर प्रवास के दौरान श्री त्यागी ने मीडिया से कहा कि अब प्राध्यापकों की मुश्किलें बहुत बढ़ गयी हैं, यदि जल्दी ही अफसरों ने समस्याओं को कम करने की दिशा में प्रयास नहीं किया तो प्रदेश स्तरीय तीव्र आंदोलन किया जाएगा।  

-जमीन पर उतरें निर्णय

संघ के संभागीय अध्यक्ष डॉ.अरुण शुक्ल ने कहा कि कागजी आदेश निकालने के बजाए सिस्टम को व्यवहारिक स्तर पर समस्याओं का निदान करना चाहिए ताकि प्रयास सार्थक सिद्ध हों। बताया गया कि प्राध्यापको की प्राचार्य के रूप में पदोन्नति, वेतनमान, पेंशन और परिवीक्षा अवधि समाप्ति संबंधी आदेश लम्बे समय से लंबित है। ग्रंथपाल एवं क्रीड़ा अधिकारियों की अधिवार्षिकी आयु 62 से 65 वर्ष करने संबंधित प्रस्ताव विगत कई वर्षो से लंबित है। इस अवसर पर महाविद्यालय में संभागीय अध्यक्ष डॉ अरुण शुक्ल, डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ ज्योति जुनगरे एवं डॉ तृप्ति उकास की उपस्थिति रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post