महिला को स्कूटर में बिठाकर सप्लाई कर रहे थे अवैध शराब


जबलपुर।
भेड़ाघाट के तेवर ब्रिज के पास गुरूवार की रात अवैध शराब की सप्लाई का मामला सामने आया है। पुलिस को चकमा देने के लिए स्कूटर सवार दो युवक एक महिला को बिठाए हुए थे ताकि पुलिस का ध्यान उनकी ओर न जाए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को धरदबोचा और उनके कब्जे से देशी शराब से भरी तीन बोरियां जब्त की।

भेड़ाघाट थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तेवर ब्रिज के आगे सर्विस रोड़ पर दबिश देकर बिना नम्बर की एक्सिस भानतलैया निवासी सोहन चौधरी, अक्कू उर्फ आकाश चौघरी और कुंती उर्फ वंदना चौधरी को पकड़ा। पुलिस तलाशी में तीन बोरियों में भरे 300 पाव देशी शराब जब्त की। 

भागने के पहले पकड़े गए आरोपी

पुलिस को देखकर आरोपी स्कूटर मोड़कर भागने की तैयारी में थे लेकिन वे पुलिस की घेराबंदी नहीं तोड़ सके। भागने की फिराक में स्कूटर से एक बोरी गिर गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post