ट्रांसको की साइबर क्विज में जबलपुर की अंजू विनर


साइबर जागरूता को बढ़ावा देने आयोजन, सबसे कम समय दिया प्रश्नों का उत्तर

जबलपुर। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (ट्रांसको) में आयोजित आॅनलाइन साइबर क्विज में जबलपुर ट्रांसको कार्यालय में पदस्थ कार्यपालन अभियंता अंजू नीखरे ने प्रदेश के अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने न्यूनतम समय में सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया। इसके अलावा सब-स्टेशन पंधाना (खंडवा) के कनिष्ठ अभियंता सागर महाजन एवं  सबस्टेशन चंबल (भोपाल) के प्रीतम भापकर ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक ने साइबर क्विज के विजेताओं को इस सफलता पर बधाई दी है। 

-साइबर जागरूकता बढ़ाने का मकसद

क्विज के संयोजक डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर जागृत भारत अभियान के तहत आयोजित इस क्विज का उद्देश्य साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। क्विज कंपनी के सोशल मीडिया समूहों में साझा की गई “साइबर अपराध से बचाव हेतु मार्गदर्शिका” पर आधारित थी। क्विज का संचालन आईटी सेल के प्रोग्रामर प्रवीण शुक्ला ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post