जबलपुर/ कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे ने इन कार्यों के चलते कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन की अवधि को चार दिन और बढ़ा दिया है। जिसके चलते जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय सहित कई गाडिय़ां अब 8 अक्टूबर तक कोटा स्टेशन की जगह सोगरिया स्टेशन होकर चलेंगी
रेल प्रशासन के मुताबिक पहले यह व्यवस्था 4 अक्टूबर तक लागू थी, जिसे अब रेलवे प्रशासन ने आगे बढ़ा दिया है।
ये ट्रेनें चलेंगी सोगरिया होकर चलेेंगी
जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस (12181)
अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस (12182)
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (14814)
जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (14813)
कोटा-सवाई माधोपुर मेमू (61621)
ये ट्रेनें सोगरिया तक ही आकर रुकेंगी
बीना-कोटा (11604)
इंदौर-कोटा (22984)
बीना-कोटा (61634)
इटावा-कोटा (19812)
ये सभी ट्रेनें भी 8 अक्टूबर तक सोगरिया स्टेशन तक ही चलेंगी और कोटा स्टेशन नहीं आएंगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित स्टेशनों से ट्रेनों के समय और प्लेटफार्म की जानकारी प्राप्त कर लें।