अमरकंटक एक्सप्रेस में गांजा तस्करी कर रही 7 महिलाओं को आरपीएफ-एनसीबी ने पकड़ा, 48 लाख का गांजा भी मिला

जबलपुर. रेल सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में बड़ी कार्रवाई करते हुए गाडा 7 महिलाओं को गांजा की तस्करी करते हुए पकड़ा है। इन महिलाओं के पास से 48 लाख रुपये से अधिक कीमत का गांजा भी बरामद किया गया है.

घटना के सेंबंध में आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर सोमवार की सुबह 6.15 बजे दुर्ग से भोपाल जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस के पिपरिया स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन को आरपीएफ ने घेर लिया. उनके साथ भोपाल से आयी एनसीबी की टीम भी थी। ट्रेन की जांच करने पर 7 महिलाएं संदिग्ध अवस्था में मिली, उन्हें पकड़कर उनके पास रखी सामग्री की जांच की गई तो लगभग 97 किलो गांजा बोरियो में रखा मिला। जिसकी कीमत लगभग 48 लाख 45 हजार रुपये आंकी गई है।

ये महिलाएं पकड़ी गईं

 (1) संध्या कुच्छबधिया पति भरत कुच्छबधिया विदिशा मप्र 

 (2)  सोनम आदिवासी पति अर्जुन आदिवासी विदिशा मध्य प्रदेश

 (3) पूनम कुच्छबधिया पिता बंसीलाल कुच्छबधिया विदिशा मध्य प्रदेश

(4) कौशिक सोदा पिता सानू सोदा भोपाल मप्र उक्त चारों के पास से 70.310 किलोग्राम गांजा कीमती 35,15500 रुपये बरामद किया गया। एनसीबी द्वारा जप्ती कार्रवाई करते हुए, महिलाओं के विरुद्ध अपराध क्रमांक-05/2025 अंतर्गत धारा  08(C), 20(b)(ii)C, 25, 27A, एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत कर, NCB द्वारा गिरफ्तारी की गई।

 इन तीन महिलाओं के पास से इतना मिला गांजा

 (1) सनो बाई पति बबलू मिशकर सीहोर मप्र 

 (2) रानी कुच्छबधिया पति भारत कुच्छबधिया भोपाल मप्र 

 (3) गायत्रीबाई पति थान सिंह आदिवासी भोपाल मप्र  उक्त तीनों के पास से 26.590 किलोग्राम गांजा कीमती 13,29500 रुपये पाया गया। एनसीबी द्वारा कार्रवाई करते हुए उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक- 05/ 2025 अंतर्गत धारा- 08(C), 20(b)(ii)C, 25, 27A, एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर  गिरफ्तारी की गई।

उक्त दोनों मामलों में एनसीबी भोपाल द्वारा जांच की जा रही है। सभी आरोपियों को नर्मदापुरम न्यायालय में पेश किया जाएगा। पकड़े गए सभी सात महिला आरोपियों के पास से कुल 96.900 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी सरकारी कीमत 48 लाख 45 हजार रुपए लगाई गई।

कार्रवाई में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

पकडऩे वाले स्टाफ में  एनसीबी भोपाल से इंस्पेक्टर विवेकानंद, उप निरीक्षक कुलदीप, मुकेश मवाई संजना तथा  आरपीएफ पिपरिया से प्रआर. संजय समाधियां, आर. वृन्दावन यादव,, आर. श्यामलाल शामिल रहे. मामले की जांच एनसीबी भोपाल द्वारा की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post