बताया गया है कि आदिवासी छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रही छात्राएं रोज की तरह आज भी पैदल अपने स्कूल जाने के लिए निकली। कुछ दूर पहुंची थी कि पीछे से आई मारुति वेन के चालक ने छात्राओं को टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। छात्राओं को टक्कर लगते देख आसपास से गुजर रहे लोगों में चीखपुकार मच गई। लोगों ने घायल छात्राओं को उठाकर किनारे बिठाया, इस बीच छात्रावास व स्कू ल का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया था। जिन्होने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर दो छात्राओं की हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल रेफर किया। दोनों के सिर व पैरों में गंभीर चोटें आई है। दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद चालक की तलाश शुरु कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो छात्राओं को टक्कर मारने के बाद चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे गढ्डे में घुस गई थी।
इन छात्राओं को आई है चोट-
-पूजा पिता अंतरसिंह
-बबिता पिता कैलाश
-लक्ष्मी पिता रमेश
-दिव्या पिता चमला
-अर्पिता पिता मंशाराम
-रिना पिता इंडूसिंह
-सीमा पिता रणसिंह