मुंबई में हाईराइज इमारत में लगी आग, 6 साल की बच्ची समेत 4 की मौत, दिवाली मनाकर सो रहे थे तभी हादसा

मुंबई. नवी मुंबई के वाशी इलाके में देर रात एक हाई-राइज इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में कम से कम छह साल की एक बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 6 वर्षीय वेदिका सुंदर बालकृष्णन के अलावा कमला हीरल जैन (84 साल), सुंदर बालकृष्णन (44 साल) और पूजा राजन (39) के रूप में हुई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वाशी सेक्टर-14 स्थित रहेजा रेजिडेंसी हाउसिंग सोसाइटी में यह हादसा रात करीब 1 बजे के आसपास हुआ, जब इमारत में सभी लोग दिवाली मनाने के बाद सो रहे थे. यह आग दसवीं मंजिल से शुरू हुई, जिसने देखते ही देखते 11वीं और 12वीं मंजिल को भी अपनी चपेट में लिया. धुएं और लपटों ने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को घेर लिया. फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. राहत और बचाव कार्य के दौरान कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस दौरान कुछ को धुएं की वजह से सांस लेने में तकलीफ हुई, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, लेकिन फायर डिपार्टमेंट ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौजूद हैं, और राहत कार्य सुबह तक जारी रहेगा.


Post a Comment

Previous Post Next Post