मकान में विस्फोट, 5 की मौत, मरने वालों में 3 बच्चे शामिल, बॉडी के चीथड़े उड़े

अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर से करीब 25 किमी दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में गुरुवार 9 अक्टूबर की देर शाम धमाके के बाद एक मकान पूरी तरह ढह गया। धमाके की गूंज एक किमी दूर तक सुनाई दी। मलबा 200 मीटर दूर तक बिखर गया। मकान के मलबे में दबकर पिता, दो बेटे, एक बेटी और साली की मौत हो गई। पिता के चीथड़े उड़ गए थे। वहीं, पत्नी लापता है।

घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया और लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया है। अन्य लोगों के दबे होने की आशंका में जेसीबी से मलबा हटाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस घर में धमाका हुआ है, वहां फटा कुकर और सिलेंडर मिला है। एक साल पहले भी गांव में धमाका हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।

प्रशासन का कहना है- अयोध्या में घटना पटाखा विस्फोट की न होकर एलपीजी सिलेंडर फटने की प्रतीत हो रही है। डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और जांच की। CM योगी ने पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

पिता और 2 बेटों की मौत, दो लोगों के दबे होने की आशंका

मामला थाना पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पगलाधारी गांव का है। यहां रहने वाले राम कुमार कसौंधन उर्फ पप्पू घर में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता था। गुरुवार शाम करीब 7 बजे अचानक घर में तेज धमाका हुआ। इससे पूरा घर गिर गया। मलबे के नीचे दबकर पांच की मौत हो गई। मरने वालों में राम कुमार कसौंधन उर्फ पारसनाथ उर्फ पप्पू, उनके 2 बेटे लव (8) और यश, बेटी इशी की मौत हो गई। घर में उनकी साली वंदना थी। उसकी भी मौत हो गई। पत्नी का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वहीं, घर में काम करने वाला एक युवक रामसजीवन घायल हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post