पार्सल विभाग में खाद्य और राजस्व टीम का छापा, जीआरपी ने किया मामला दर्ज
जबलपुर। नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस में सोमवार की सुबह एक मिलावटी खोवा की बड़ी खेप जीआरपी ने पकड़ी है। मौके पर खाद्य और राजस्व विभाग ने खोवे की जांच की, जिसे अमानक बताया गया है। जीआरपी ने पार्सल बुकिंग में आए इस खोवे को जब्त किया है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि श्रीधाम एक्सप्रेस से मिलावटी खोवा आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जीआरपी दल मौके पर पहुंचा और खोवा संबंधी पड़ताल की थी, जिसमें प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि खोवा के बंडलों से दुर्गंध आ रही थी।
आगरा से आया था माल
जीआरपी ने पार्सल विभाग से पतासाजी की तो यह सामने आया कि आगरा से जबलपुर के लिए यह माल बुक किया गया था। श्रीधाम एक्सप्रेस के पार्सलयान से यह माल सोमवार सुबह प्लेटफॉर्म पर उतारकर उसे पार्सल विभाग में लाया गया था।
पार्सल लेने नहीं आया कोई
जीआरपी ने संदिग्ध खोवे संबंधी सूचना खाद्यविभाग और राजस्व अमले को दी। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। जीआरपी का कहना है कि सुबह के बाद दोपहर तक इस मामल को लेने कोई भी नहीं आया था।
जांच में मिली स्टॉर्च की मात्रा
प्रशासन की टीम ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आगरा से आए इस खोवे में स्टार्च की मात्रा क्षमता से अधिक है, जिससे इसमें मिलावट होने की पुष्टि हो रही है। फिलहाल इसका सेंपल लैब में भेज दिया गया है।
- सूचना मिलते ही जीआरपी स्टॉफ ने मौके पर दबिश दी है। पार्सल में संदिग्ध प्रतीत होने वाले खोवे की सूचना खाद्य और प्रशासनिक अमले को दी है।
संजीवनी राजपूत, थाना प्रभारी, जीआरपी
- हमें जीआरपी से सूचना मिली थी। जांच में खोवा संदिग्ध प्रतीत हुआ है। सेंपल भोपाल के लिए भेजा गया है। मझौली में किसी सोनू के नाम से यह खोवा आगरा से बुक किया गया था।
जानकी उईके, तहसीलदार, रांझी