नई दिल्ली. भारतीय वनडे टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उपकप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान घायल हो गए। फील्डिंग करते समय एलेक्स कैरी का कैच लेते हुए उनकी बाईं पसली में चोट लग गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उन्हें कम से कम तीन सप्ताह तक आराम की जरूरत होगी।
यह घटना शनिवार को हुई जब अय्यर डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। कैरी ने हर्षित राणा की गेंद पर एक जोरदार शॉट खेला, जिसे अय्यर ने डाइव लगाकर शानदार तरीके से कैच किया। हालांकि, इसी दौरान उन्हें पसली में जोरदार झटका लगा। मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची और उन्हें जांच के लिए सिडनी के एक अस्पताल भेजा गया।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती स्कैन में पसली में चोट की पुष्टि हुई है। उन्हें कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है। अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर चोट गहरी या हेयरलाइन फ्रैक्चर साबित होती है, तो रिकवरी का समय और बढ़ सकता है।
सूत्रों के अनुसार, पूरी तरह ठीक होने के बाद श्रेयस को एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में फिटनेस टेस्ट देना होगा। वहां की मेडिकल टीम उनकी स्थिति का मूल्यांकन करेगी और उसी के बाद तय किया जाएगा कि वह टीम में वापसी के लिए कब उपलब्ध होंगे। इस चोट के चलते अय्यर का दक्षिण अफ्रीका दौरे में खेलना संदिग्ध हो गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाना है। बीसीसीआई के मुताबिक, फिलहाल अय्यर की उपलब्धता पर कोई फैसला नहीं लिया गया है और सब कुछ उनकी मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
