पमरेे ने छह माह में 27 मिलियन टन माल लदान और 2789 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त किया

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक के निरंतर मॉनेटरिंग में पश्चिम मध्य रेल पर गुड्स ट्रैफिक एवं कमोडिटी वाइज फ्रेट लोडिंग बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर विभिन्न बैठकें आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में वाणिज्य/परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों में कमोडिटी वाइज फ्रेट लोडिंग को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। 

जिसके परिणामस्वरूप पमरे ने चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से सितम्बर 2025 तक गुड्स ट्रैफिक में 27.12 मिलियन टन फ्रेट लोडिंग की और 2789 करोड़ 03 लाख रूपये राजस्व अर्जित किया है। इसी अवधि में गत वर्ष से तुलना करे तो गुड्स ट्रैफिक में 08 प्रतिशत फ्रेट लोडिंग और रेल राजस्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

 पश्चिम मध्य रेल की लोडिंग इस प्रकार है

कोल लोडिंग में 06.82 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष 05.44 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 25.45 प्रतिशत अधिक है। 

क्लिंकर लोडिंग में 05.25 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष 04.21 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 24.61 प्रतिशत अधिक है। 

फूडग्रेन लोडिंग में 01.77 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष 01.57 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 13.28 प्रतिशत अधिक है। 

कन्टेनर लोडिंग में 0.59 मिलियन टन माल लदान किया जो पिछले वर्ष 0.54 मिलियन टन माल लदान की तुलना में 10.43 प्रतिशत अधिक है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post