जबलपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पुलिस स्मृति दिवस पर ऐलान किया है कि पुलिस कर्मियों के लिए प्रदेश में 25000 हजार मकान बनाए जाएंगे। यह काम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया जाएगा। इसके लिए 5700 करोड़ रूपए का बजट दिया जाएगा। सीएम डॉ मोहन ने इस आशय संबंधी एक ट्वीट भी किया है। इन आवासों में प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर सहित आवश्यक जगहों पर मकान बनाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने दिवाली पर अपने उद्बोदन में कहा है कि प्रदेश में कठिन परिस्थितियों में काम करने वाले पुलिस कर्मियों को राहत देने के लिए उन्हें बेहतर आवास दिए जाएंगे। सीएम ने शहादत हुए पुलिस कर्मियों को श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि प्रदेश गौरान्वित हैं उनकी शहादत के लिए। पुलिस की बेहतरी के लिए अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे। प्रथम फेस में जल्द 5700 करोड़ की लागत से उन्हें मकान दिए जाएंगे।
सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश पुलिस के अनुशासन, सतर्कता व समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन, शांति और विकास का बेहतर वातावरण स्थापित करने में प्रदेश पुलिस का अहम योगदान है। सीएम ने बताया कि एक साल में पुलिस के करीब 11 जवान शहीद हुए। उनकी शहादत हमें प्रेरणा देती रहेगी।
