नरसिंहपुर में पकड़ा गया जबलपुर का बदमाश, 13 लाख रुपए की चोरी का खुलासा, सोने-चांदी के जेवर बरामद

 जबलपुर/नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 13 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवर बरामद किए है। उक्त जेवर तीन स्थानों पर की गई चोरी के है। इस मामले में पुलिस ने जबलपुर के यासीन उर्फ आशु अली व छिंदवाड़ा के रंजीत सोनी को गिरफ्तार किया है। 

                     पुलिस अधिकारियों के अनुसार नरसिंहपुर क्षेत्र में हुए तीन चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि मामले में यासीन उर्फ आशु पिता तहसीन अली उम्र 49 साल निवासी सुपाताल आजाद नगर पहाड़ी गढ़ा जबलपुर व रंजीत पिता रविशंकर सोनी 38 साल निवासी वार्ड नंबर 13 हर्रई छिंदवाड़ा की भूमिका है, जिसपर पुलिस ने दोनों बदमाशों को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर चोरियों के संबंध में पूछताछ की तो दोनों ने चोरी करना स्वीकार लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी क्षेत्र में सक्रिय होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों से करीब 13 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवर बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ अभी जारी है, जिससे अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।


Post a Comment

Previous Post Next Post