दीपावली की भीड़ के बीच पमरे ने चलाया टिकट चैकिंग अभियान, 1 दिन में ही 62 लाख रुपये की कर डाली वसूली

 
जबलपुर।
दीपावली के त्यौहार पर रेल प्रशासन द्वारा विशेष रेलगाडिय़ां चलाई जा रही हैं, रेलगाडिय़ों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही  पश्चिम मध्य रेल प्रशासन द्वारा बोनाफाइड पैसेंजर को यात्रा के दौरान असुविधा न हो इस पर भी भी ध्यान दिया जा रहा है।  यात्रा के दौरान ज्वलनशील सामान जैसे पटाखे इत्यादि के साथ यात्रा करने वालों एवं अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले अथवा अनुचित टिकट, बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। 

इस कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक मनीष तिवारी के निर्देशन में दिनांक 18 अक्टूबर को चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल हुई है। वर्ष 2025-26 में किसी एक दिन में सर्वाधिक टिकट चेकिंग राजस्व 62 लाख 13 हजार रुपए अर्जित किया गया है, जो अब तक एक दिन में अर्जित किया गया सर्वाधिक राजस्व है। इसमें मुख्यालय सहित तीनों मंडलों के वाणिज्य अधिकारियों एवं टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने बहुमूल्य भूमिका निभाई है।

इस अभियान के अंतर्गत भोपाल मंडल द्वारा सर्वाधिक 22 लाख 76 हजार रुपए अर्जित किए गए। इसी तरह कोटा मंडल द्वारा अब तक का सर्वाधिक ड्ढद्गह्यह्ल द्ग1द्गह्म् टिकट चेकिंग राजस्व 19 लाख 85 हज़ार रुपए अर्जित किया गया । इसके अलावा जबलपुर मंडल एवं मुख्यालय टिकट जांच कर्मचारियों ने भी इस अभियान में सराहनीय भूमिका निभाई। 

इस सफलता पर राजेश शर्मा, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (यात्री विपणन) एवं श्रीमती रश्मि बघेल मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक /यात्री सेवा, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री देवेश सोनी ने मंडलों के अधिकारियों एवं टिकट चैकिंग कर्मचारियों को बधाई दी एवं टिकट चेकिंग अभियान को इसी तरह सफल बनाने एवं यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने एवं यात्रा के दौरान पटाखे एवं ज्वलनशील सामान न ले जाने की अपील की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post