कोटा. हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) की नेशनल वर्किंग कमेटी की तीन दिनी बैठक आगामी 10, 11 व 12 को मडगांव (गोवा) में आयोजित की गई है। एचएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री का. हरभजन सिंह सिद्धू का ट्रेन के कोटा पहुंचने पर डबलूसीआरईयू की महामंत्री व एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव का. मुकेश गालव व साथियों ने भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात श्री गालव भी ट्रेन से श्री सिद्धू के साथ मडगांव रवाना हुए.का. मुकेश गालव ने बताया कि एचएमएस की नेशनल वर्किंग कमेटी की तीन दिन चलने वाली बैठक काफी महत्वपूर्ण है. इसमें देश भर के तमाम श्रमिकों की स्थिति पर गंभीरता से चर्चा की जायेगी और इनके कल्याण के लिए निर्णय पारित करके केंद्र सरकार पर गरीब मजदूरों की दशा सुधारने का दबाव बनाया जायेगा. साथ ही भविष्य में कर्मचारियों के हित में आंदोलन व अन्य कार्यक्रम की रणनीति तैयार की जायेगी.
दिल्ली से गोवा जाते समय कोटा स्टेशन पर स्वागत
एचएमएस के राष्ट्रीय सचिव कामरेड हरभजन सिंह सिद्धू का आज मंगलवार 9 सितम्बर को दिल्ली से मडगांव जाने वाली ट्रेन के कोटा पहुंचने पर का. मुकेश गालव के नेतृत्व में यूनियन कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, कोटा संभाग के एचएमएस पदाधिकारी जिसमें का. चंपा वर्मा भी शामिल थीं, ने पुष्प माला से भव्य स्वागत किया। बाद में का. मुकेश गालव व अन्य एचएमएस पदाधिकारी भी इसी ट्रेन से गोवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए.



