डबलूसीआरईयू के साथ किया प्रदर्शन, एडीआरएम, सीनियर डीपीओ कटनी पहुंचे, मीटिंग चल रही
कटनी/जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी में आज मंगलवार 9 सितम्बर की सुबह जमकर बवाल मच गया. दरअसल यहां पर रेल कालोनी में रहने वाले एक कर्मचारी के घर चोर घुसे,जहां नगदी, जेवर की चोरी करने के बाद जाते-जाते घर में आग भी लगा दी, जिससे कर्मचारी आक्रोशित हो उठे और सैकड़ोंं रेल कर्मचारी डबलूसीआरईयू के के साथअपना-अपना काम छोड़कर एरिया मैनेजर के बंगले का घेराव व प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जैसे ही कर्मचारियों के आक्रोश की जानकारी जबलपुर पहुंची, वैसे ही अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) व सीनियर डीपीओ कटनी पहुंचे और कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल से मीटिंग करते रहे. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित कर्मचारियों ने कटनी रेल कालोनी में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अपना रोष व्यक्त करते रहे।बताया जाता है कि बीती रात कटनी के रेलवे क्षेत्र में बदमाशों ने रेल कर्मचारी वीरन दास रैदास के क्वार्टर को निशाना बनाया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने क्वार्टर को आग के हवाले कर दिया, जिससे घर-गृहस्थी का अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना से गुस्साए रेल कर्मचारियों ने आज सुबह एरिया मैनेजर के बंगले का घेराव किया और आरपीएफ व जीआरपी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। कर्मचारियों का कहना था कि सुरक्षा इंतजाम नाकाफी हैं और लगातार घटनाओं के बावजूद अपराधियों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा

