परिवार तर्पण करता रहा ! और बालक नर्मदा में डूब गया


दूसरे दिन मिला नदी में उतराता बालक का शव

जबलपुर। पितृमोक्ष अमावस्या के दिन पितृों को विदा करने आया एक परिवार तर्पण में लगा रहा। रविवार को इस परिवार का एक दस वर्षीय बालक गायब हो गया। पूछताछ में परिजनों को जानकारी मिली कि वह पानी के किनारे खेल रहा था। डूब जाने की आशंका में परिजन घाट पर रहे। पुलिस ने बताया कि बालक का शव सोमवार को पानी में उतराता मिला। शव पीएम के लिए भेज दिया है।

ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि नर्मदा नदी के उमाघाट में एक बालक के डूबने की सूचना पर पुलिस को सोमवार की सुबह 8-30 बजे 10 वर्षीय बालक निरपत नट का शव मिला। पुलिस का कहना है कि सूरतलाई निवासी नर्मद नट का बेटा निरपत था। पुलिस को परिजनों ने बताया कि वे रविवार को पितृमोक्ष होने की वजह से परि0वार के साथ आए थे। तर्पण और पूजन आदि करने के दौरान निरपत गायब हो गया था। उसकी काफी खोजबीन की थी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post