सागर। सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आज दोपहर हंगामा हो गया। टिप्पणी से गुस्साए समाज के लोग विरोध में सड़कों पर उतर आए। वे कटरा बाजार पहुंचे और यातायात पुलिस चौकी के सामने जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।
मामले में अधिकारियों ने लोगों से थाने में शिकायत करने कहा, इसके बाद समाज के लोग मोतीनगर थाने पहुंचे और शिकायत की। शिकायत पर पुलिस दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। तत्काल कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसारए मुस्लिम समाज के पैगंबर हजरत मोहम्मद को लेकर एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस पर समाज को लोगों में आक्रोश जताया। वे आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कटरा बाजार में जमा हुए। अचानक बाजार में भीड़ जमा होने से जाम की स्थित बनी। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही कोतवाली, कैंट, मोतीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। सीएसपी ने विरोध कर रहे लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।शिकायत पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई-
समाज के मुफ्ती अबरार उल हक ने बताया कि पैगंबर हजरत मोहम्मद को लेकर दो युवकों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की हैए जिसको लेकर विरोध था। थाने में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। सीएसपी ललित कश्यप ने बताया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में हरीश कोरी और सत्यम दुबे के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।