हादसे के समय कानपुर निवासी चालक वीर सिंह ठाकुर, क्लीनर राजन प्रजापति और एक अन्य व्यक्ति ट्रक में सवार थे। चालक और क्लीनर को बटियागढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद वे अपने घर के लिए रवाना हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि पीछे से टकराने वाले ट्रक का चालक स्टीयरिंग के पास फंसा हुआ है। कटारे ने तुरंत एक जेसीबी मशीन बुलाई और ट्रक के अगले हिस्से को खिंचवाकर चालक को सुरक्षित बाहर निकलवाया। इसके बाद चालक को अस्पताल भिजवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क के किनारे हटवायाए जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।