अभिनव कॉम्पलेक्स में निगम की ' सफाई का अभिनव ', देखें वीडियो


गतांक प्रकाशित खबर

इम्पेक्ट : खबर प्रकाशित होते पहुंचा अमला, आउटलेट खोले

जबलपुर। सिविल लाइन जैसे पॉश इलाके में जरा सी बारिश में चोक होने वाले आउटलेट को नगर निगम के अमले ने खोल दिया है। मंगलवार की सुबह अमले ने कॉम्पलेक्स में पहुंचकर आउटलेट के साथ भूतल पर पानी रोकने वाली व्यवस्थाओं को जायजा लिया और उसे दुरूस्त किया। गौरतलब है कि खबर अभी तक ने इस खबर को प्रमुखता से  उंची सड़क से श् अभिनव कॉम्पलेक्स श् में पानी भरने का श् अभिनव श्ए देखें वीडियो शीर्षक से प्रकाशन किया गया था। खबर प्रकाशन के साथ ही निगम के अमले ने पहुंचकर लोगों की समस्याओं को दूर किया।


जोन प्रभारी कुलदीप तिवारी ने बताया कि निर्माण कार्यों की वजह से इस जगह पर नालियों में कचरा आदि फंस गया था, जिसे निकाल दिया गया र्है। मौके पर प्रेशर मशीनें लगाई गई हैं ताकि आगे तक नाली साफ हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post