' तूने ही शिकायत की थी ', और धांए... धांए...


बरनू तिराहे पर पैथोलॉजी टेक्नीशियन को हवाई फायर करके धमकाया

जबलपुर। शिकायत करने की बात को लेकर गुरूवार-शुक्रवार की दम्यानी रात बुढ़ागर के बरनू तिराहे के पास एक पैथोलॉजी तकनीशियन और उसके साथी को एक बदमाश ने हवाई फायर करके धमकाया। मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

गोसलपुर पुलिस ने बताया कि धमधा गांव के रहने वाले राहुल तंतुवाय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह पैथोलॉजी का काम करता है। रात लगभग 10 बजे पड़ौसी आसू राणा के साथ रांझी से मोटर सायकल में घर आ रहा था। बघेल पेट्रोल पम्प बुढ़ागर के पहले पुलिया के पास एक्टिवा सवार बरनू तिराहा निवासी मोहम्मद एजाज अख्तर मिला, जो उसकी मोटर सायकिल के पास अपनी एक्टिवा लेकर आया और चलती गाड़ी में बोला कि तुम्हीं लोगों ने वसीम खान के खिलाफ शिकायत की थी। उसने अपनी गाड़ी आगे बढ़ाई तो एजाज उसकी मोटर सायकल के आगे अपनी एक्टिवा अड़ा दी और डिक्की खोलकर माउजर निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुये हवाई फायर करते हुये भाग गया था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post