जंगल के रास्ते लग्जरी कार में ढुल रही थी देशी शराब, देखें वीडियो



जबलपुर।
पाटन पुलिस ने पाटन से तेंदूखेड़ा की ओर जंगल के रास्ते शराब ढो रहे तीन युवकों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच सौ पाव देशी शराब सहित वाहन जब्त किया है।

पाटन थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 20 टी 9925 में 3 युवकों को शराब बेचने के लिये परिवहन करते हुये पकड़ा है। ये युवक पाटन से तेंदूखेडा तरफ जा रहे थे। पुलिस ने यह कार्रवाई तेंदूखेडा रोड पाटन सिध्देश्वरी माता मंदिर के सामने नाकाबंदी करते की है। पुलिस पूछताछ में बोलेरो चालक ने अपना नाम अनुराग उर्फ अन्नु झारिया, देवी सुरईया, दिलीप उर्फ टिंकू बेन, प्रयागराज, सुनील कुशवाहा, गंगा नगर बताया। पुलिस तलाशी के दौरान लग्जरी कार में कार्टुनों में  500 पाव  देशी शराब मिली।

Post a Comment

Previous Post Next Post