कोटा स्टेशन पर कार्य के चलते जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित, किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन, डायवर्ट

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर पुनर्विकास कार्य किए जाने के कारण 10 सितम्बर 2025 से 04 अक्तूबर 2025 तक 25 दिनों की अवधि में जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस सहित कुछ गाडिय़ों के संचालन में आंशिक परिवर्तन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है.

शॉर्ट टर्मिनेशन / परिवर्तित प्रस्थान स्थान

1. गाड़ी संख्या 11604 बीना–कोटा एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2025 से 04.10.2025 तक कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा सोगरिया–कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 19812 इटावा–कोटा एक्सप्रेस दिनांक 09.09.2025 से 03.10.2025 तक कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा सोगरिया–कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

3. गाड़ी संख्या 22984 इंदौर–कोटा एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2025 से 04.10.2025 तक कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा सोगरिया–कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

4. गाड़ी संख्या 61634 बीना–कोटा मेमू दिनांक 10.09.2025 से 04.10.2025 तक कोटा के स्थान पर सोगरिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा सोगरिया–कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन होकर चलेगी ये गाडिय़ां

1. गाड़ी संख्या 14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2025 से 03.10.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय सोगरिया–कोटा चंबल केबिन–गुड़ला मार्ग से संचालित होगी।

2. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर–भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2025 से 04.10.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय गुड़ला–कोटा चंबल केबिन–सोगरिया मार्ग से संचालित होगी।

3. गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2025 से 03.10.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय सोगरिया–कोटा चंबल केबिन–गुड़ला मार्ग से संचालित होगी।

4. गाड़ी संख्या 12182 अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 10.09.2025 से 04.10.2025 तक अपने निर्धारित मार्ग की बजाय गुड़ला–कोटा चंबल केबिन–सोगरिया मार्ग से संचालित होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post