गणेश जी का विसर्जन होते आंसुओं से भर आई लोगों की आंखें, देखें वीडियो




गौरीघाट-तिलवाराघाट के प्रमुख कुंडों में सुबह से गणेश विसर्जन का सिलसिला 

जबलपुर। दस दिनों के गणेशोत्सव के बाद शनिवार को उनका विसर्जन किया जा रहा है। गौरीघाट-तिलवाराघाट के प्रमुख विसर्जन कुंड में सुबह से ही लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था। गणेश विसर्जन के लिए कुंड को तैयार कर लिया गया था। कुंड में पुलिस, एसआईआरएएफ सहित गोताखोर मौजूद हैं।


गौरीघाट-विसर्जन कुंड में सुबह 11 बजे के बाद गणेश विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। सिर पर गणेश प्रतिमा को रखकर विसर्जन के लिए युवाओं सहित महिला-पुरूष मौजूद रहे। इन लोगों का कहना था कि उन्होंने गणपति की दस दिन उपासना की है लेकिन अब उन्हें विसर्जन करते हुए मन भारी हो रहा है। खराब लग रहा है। ठीक वैसा ही लग रहा है, जब घर में शादी-ब्याह होता है और दुल्हन की विदाई कर दी जाती है।


कहते-कहते भर आई आंखे

विसर्जन कुंड पर जब लोगों से गणेश विसर्जन पर बातचीत की गई तो इस पर कहते हुए उनकी आंखें भर आई। लोगों की दलील थी कि दस दिनों के इस महोत्सव में हमने पूजा-अर्चन किया है लेकिन अब इनकी विदाई में हमें रोना आ रहा है।


मनवांछित फल मिलेंगे, शुभ और शांति रहेगी

गणेश विसर्जन करने आने वालों का एक ही उत्तर था कि उन्हें भगवान सब देख रहे हैं। उन्हें मनवांछित फल मिलेंगे। परिवार-घर में शुभ होने के साथ शांति कायम रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post